मेक्सिको में कोरोना से 947 की मौत मृतकों की संख्या 24324 हुई

श्री अलोमिया ने कहा कि बुधवार को इसी अवधि के दौरान कोरोना वायरस के 5473 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 196847 हो गई।;

Update: 2020-06-25 10:00 GMT

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय में महामारी विज्ञान के निदेशक जोस लुइस अलोमिया ने गुरूवार को कहा पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 947 लोगों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24324 हो गई है।

श्री अलोमिया ने कहा कि बुधवार को इसी अवधि के दौरान कोरोना वायरस के 5473 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 196847 हो गई।

उन्होंने एक टेलीविजन पर सम्बोधन में कहा कि अभी तक देश मे कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 196847 हो चुकी है।

एक दिन पहले देश में कोरोना संक्रमण के 6288 मामले और 793 मौते दर्ज की गई।
 

Full View

Tags:    

Similar News