तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 90 शिकायतें हुई दर्ज, 09 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

जिले की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ;

Update: 2023-03-19 04:03 GMT

ग्रेटर नोएडा। जिले की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जिले की तीनों तहसीलों में कुल 90 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष नौ शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही किया गया।

जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सदर तहसील में पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पटलों पर राजस्व अभिलेख, पत्रावली पंजिका एवं रिकॉर्ड रूम आदि का गहन निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्था व्यवस्थित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह भी कहा कि तहसील में आने वाले आगंतुकों से मृदुल व्यवहार किया जाए एवं सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

इस दौरान कुल 04 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 1 शिकायत का निराकरण मौके पर ही निस्तारित किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण कराएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एसीपी ईकोटेक-1 पवन गौतम, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसी प्रकार जेवर तहसील में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर कुल 45 शिकायतों में से 3 का मौके पर निराकरण किया गया।

दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान की अध्यक्षता में 41 शिकायतों में से 5 का मौके पर निराकरण किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News