बिहार के सासाराम में शो रूम से नौ लाख की लूट

 बिहार में रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में देर रात सशस्त्र अपराधियों ने कपड़े के एक बड़े शो रूम से करीब नौ लाख रुपये लूट लिये;

Update: 2018-03-06 11:20 GMT

सासाराम।  बिहार में रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में देर रात सशस्त्र अपराधियों ने कपड़े के एक बड़े शो रूम से करीब नौ लाख रुपये लूट लिये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के नगर थाना क्षेत्र के गोरक्षणी मुहल्ला स्थित वी मार्ट में देर रात ट्रक से कपड़ों को उतार कर शो रूम में रखा जा रहा था तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अपराधी वहां पहुंचे और मौजूद कर्मियों को हथियारों का भय दिखा कर बंधक बना लिया । इसके बाद अपराधियों ने कैश बॉक्स में रखे करीब नौ लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये ।

अपराधी अपने साथ सीसीटीवी से जुड़े हार्डडिस्क को भी लेते गये जिससे उनकी पहचान नहीं हो सके । सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में शो रूम के कर्मचारियों के बयान पर संबंधित थाना में एक मामला दर्ज कर लिया गया है । मामले की छानबीन की जा रही है ।
 

Tags:    

Similar News