कुल्लु जिले में दो नेपाली महिलाओं से 9.8 किलोग्राम चरस बरामद

हिमाचल के कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मणिकर्ण में दो महिलाओं को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से साढ़े नौ किलो से अधिक चरस बरामद;

Update: 2019-07-26 19:52 GMT

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मणिकर्ण में दो महिलाओं को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से साढ़े नौ किलो से अधिक चरस बरामद की है। 

पकड़ी गई महिलाओं की पहचान सपना (33) और रानी (30) के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं नेपाली मूल की हैं। पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक एसआईयू की टीम ने भुंतर मणिकर्ण मार्ग में सिउंड के पास नाका लगा रखा था।

इस दौरान एसआईयू टीम ने हरिद्वार से मणिकर्ण आर रही एक एचआरटीसी की नाहन डिपो की बस को चैकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान बस में सवार इन दो महिलाओं से 9 किलो 875 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि नेपाली मूल की महिला सपना से 4 किलो 850 ग्राम तथा रानी से 5 किलो 24 ग्राम चरस बरामद हुई है।

दोनों महिलाओं को मादक द्रव्य अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है कि वे चरस की खेप कहां से लाईं थी और इसको कहां सप्लाई करना था।

Full View

Tags:    

Similar News