ब्रिटेन में कोरोना से 8958 लोगों की मौत, 73758 संक्रमित
ब्रिटेन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसके संक्रमण के कारण अब तक 8958 लोगों की मौत हो चुकी है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-11 02:25 GMT
लंदन। ब्रिटेन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसके संक्रमण के कारण अब तक 8958 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान ब्रिटेन में कोविड-19 से 980 लोगों की मौत हुई है और इसके संक्रमण के 5706 नए मामले सामने आए हैं। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73758 हो गई है।
ब्रिटेन में अब तक 256000 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने पत्रकारों को बताया कि सरकार अधिक से अधिक एवं तेज गति से जांच करने की रणनीति पर काम कर रही है।