बाढ के मद्देनजर देश भर में एनडीआरएफ की 89 टीमें तैनात
मानसून के कारण कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने देश भर में अपनी 89 टीमों को तैनात किया है;
नई दिल्ली। मानसून के कारण कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने देश भर में अपनी 89 टीमों को तैनात किया है।
एनडीआरएफ के अनुसार इनमें से 45 टीमों को ऐसे क्षेत्रों में तैनात किया गया है जहां मानसून के दौरान बाढ की आशंका रहती है। इनमें से 12 टीमें असम, 3 अरूणाचल प्रदेश , 7 बिहार , 4 गुजरात , एक हिमाचल प्रदेश, चार जम्मू कश्मीर , दो नयी दिल्ली, दो पंजाब, एक पंजाब, एक सिक्किम , एक, त्रिपुरा, एक उत्तर प्रदेश, चार उत्तराखंड और तीन पश्चिम बंगाल में तैनात हैं।
आपदा की स्थिति से निपटने के लिए इन टीमों को अत्याधुनिक उपकरणों और साजो समाान से लैस किया गया है। संपर्क साधने के लिए इनके पास अत्याधुनिक संचार गजेट और ये बाढ से उत्पन्न हर स्थिति से निपटने में सक्षम है। ये टीम साधारण स्थिति में लोगों को बाढ प्रबंधन के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाती है और समय समय पर अभ्यास भी किये जाते हैं।
इस मानसून सत्र में एनडीआरएफ ने अब तक 13 हजार 550 लोगाें को बचा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। दिल्ली में एक नियंत्रण कक्ष में स्थिति पर दिन रात नजर रखी जा रही है और टीमों की तैनाती के बारे में भी विभिन्न एजेन्सियों के साथ तालमेल किया जाता है।