रूस में कोरोना के 8894 नये मामले

रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8894 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 326448 हो गयी है।;

Update: 2020-05-22 19:12 GMT

मास्को। रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8894 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 326448 हो गयी है।

राष्ट्रीय महामारी केंद्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। केंद्र ने कहा, “पिछले 24 घंटों में 84 क्षेत्रों से 8894 नये मामले सामने आये हैं जिनमें 3751 मामलों में कोई लक्षण नहीं दिख रहा।”

कोरोना वायरस सेंटर के मुताबिक नये मामलों में 2988 मॉस्को से आये हैं जबकि 389 मामले सेंट पीटरस्बर्ग से आये हैं. 85 प्रतिशत मामले 65 वर्ष से कम आयु के लोगों को हुए हैं। देश में कोरोना से मौतों के 150 मामले सामने आने के बाद कुल मौतें बढ़कर 3249 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों में रूस में 7144 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 99825 हो चुकी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News