तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 874 नये मामले, नौ की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के शुक्रवार को 874 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है;

Update: 2020-05-30 01:41 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के शुक्रवार को 874 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है और नौ लोगों की मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है।

राज्य में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मरीजों के सामने आने से अब यहां संक्रमितों की संख्या 20246 पहुंच गई है और तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे नम्बर पर आ गया है।

राज्य में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मृत्यु दर 0.76 प्रतिशत है, जबकि बीमारी से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 55.87 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने आज अपने बुलेटिन में कहा कि 874 नये मामलों में, 141 व्यक्ति महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक से वायु और सड़क मार्ग से वापस लौटे लोगों के हैं।

आज सरकारी अस्पतालों में पांच और निजी अस्पतालों में चार मरीजों की मौत हुई है। राज्य में 154 मौतों में चेन्नई में सबसे अधिक 113, अकेले थिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू में 11, मदुरै, थेनी, तिरुवन्नमलाई, थूथुकुडी और विल्लुपुरम में दो-दो, कोयंबटूर, कुड्डलोर, डिंडीगुल, इरोड, कांचीपुरम, कन्याकुमारी, रामनाथपुरम, तिरुवनमपुरम और वेल्लोर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

कोरोना के आज पॉजिटिव पाये गये 874 मामलों में 518 पुरुष, 356 महिलाएं हैं। तमिलनाडु में अब तक संक्रमितों की संख्या 20,246 है, जिनमें 12,737 पुरुष, 7,504 महिलायें और पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं। नये मामले 13 जिलों के हैं।
चेन्नई में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है,यहां आज 618 नए मामले सामने आने संक्रमितों की संख्या 13,362 हो गई है।

चेन्नई के पड़ोस में, चेंगलपट्टू जिले में 61 मामले दर्ज किए गये, इसके बाद थिरुवन्नमलाई 14, कांचीपुरम 12, थिरुवल्लूर 9, कुड्डलोर और कल्लाकुरिची पांच प्रत्येक, तिरुनेलवेली चार, अरियालुर, इरोड, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली और विल्लुपुरम एक-एक मामला सामने आया है।

जिलावार देखा जाये तो चेन्नई 13,362 मामलों के साथ कोविड चार्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद चेंगलपट्टू में 1,000, थिरुवल्लूर में 877, कुड्डलोर में 448, कांचीपुरम में 366, अरनूर में 365, तिरुवनमलाई में 353 और तिरुनेलवेली के 345 शामिल हैं।

बुलेटिन ने कहा गया है कि अब तक कुल 4,66,550 लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गये हैं जिनमें से 20,246 लोगों पॉजिटिव पाये गए है। जबकि 565 नमूनों के परीक्षण प्रक्रियाधीन है और 21,356 लोगों के दुबारा नमूने लिए गये हैं।
राज्य में अब तक 445194 लोगों का परीक्षण किया गया है जिनमें आज 10,567 लोग शामिल हैं। 6,269 संदिग्ध व्यक्तियों का आईसोलेशन वार्डों में इलाज चल रहा है और अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 8,776 है।

Full View

Tags:    

Similar News