बिहार में मिले कोरोना के 8690 नए मामले, 27 की मौत

बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 8690 नये मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से केवल पटना जिले में 2290 संक्रमित पाए गए हैं;

Update: 2021-04-19 02:27 GMT

पटना। बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 8690 नये मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से केवल पटना जिले में 2290 संक्रमित पाए गए हैं वहीं 27 संक्रमितों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 17 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कुल एक लाख 604 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें अबतक के सर्वाधिक 8690 संक्रमितों की पहचान की गई है। इससे प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 44700 हो गई है। इस दौरान 27 संक्रमितों की मौत से राज्य में अबतक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1749 हो गई है।

पटना के बाद गया जिले में 753, सारण में 383, भागलपुर में 376, औरंगाबाद में 353, सीवान में 248, पूर्वी चंपारण में 246, बेगूसराय और पश्चिम चंपारण में 237-237, मुजफ्फरपुर में 235, मुंगेर में 230, सहरसा में 219 तथा बक्सर में 204 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News