फ्रांस में कोरोना के 83 नये मामले, कुल संक्रमित 27000 के पार

फ्रांस में बुधवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 83 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,074 हो गयी है;

Update: 2020-05-14 04:37 GMT

पेरिस। फ्रांस में बुधवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 83 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,074 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती मरीजों की संख्या में गिरावट आयी है।

महामारी की शुरुआत से अबतक 140734 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है जिसमें पिछले 24 घंटों में 507 नये लोग भी शामिल हैं। अभी तक कुल 58,673 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

कोरोना संक्रमित मामलों में गिरावट के चलते सोमवार से फ्रांस ने दो महीने के लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है। सरकार ने कहा कि अगर वायरस एक बार फिर रोजाना 3000 लोगों को प्रतिदिन संक्रमित करता है तो वह प्रतिबंध के तरीकों पर पुन: विचार करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News