खगड़िया में 82 कार्टन विदेशी शराब बरामद
बिहार में खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के तेगाछी गांव से पुलिस ने 82 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 12:05 GMT
खगड़िया । बिहार में खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के तेगाछी गांव से पुलिस ने 82 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर तेगाछी गांव निवासी और शराब कारोबारी विपिन सिंह के घर कल देर रात छापेमारी की गयी। मौके से हरियाणा निर्मित 82 कार्टन में रखी गयी 1498 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की भनक मिलते ही विपिन सिंह फरार हो गया। पुलिस विपिन सिंह की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।