भोपाल में मिले कोरोना के 81 नए मामले

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 3492 हो गयी है।;

Update: 2020-07-11 12:58 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 3492 हो गयी है। हालाकि इनमें से 2609 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भोपाल जिले में अब तक इस महामारी के चलते 118 लोगों की मौत हो चुकी है। आज 1497 जांच सैंपल मिले और इनमें से 81 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये। अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3492 हो गयी है। वर्तमान में कोरोना संक्रमित 765 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं 36 लोगों को स्वस्थ होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

सूत्रों के अनुसार भोपाल में आज सामने आए 81 मामलों में से शहर की सबसे पॉश कालोनी अरेरा कालोनी में चार, सैनिक कालोनी में सात, आचारपुरा में तीन, पलाश होटल पंजाबी बाग से दो, बैरासिया से दो तथा एम्स और जीएमसी से एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इन सभी लोगों को सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News