80 फीसदी सड़क गड्ढा मुक्त : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने 100 दिनों में अच्छा काम किया है तथा छोटे से कार्यकाल के के दौरान राज्य की 80 फीसदी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-02 21:06 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने 100 दिनों में अच्छा काम किया है तथा छोटे से कार्यकाल के के दौरान राज्य की 80 फीसदी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है।
श्री योगी ने एक दिसवसीय दौरे के दौरान आज यहां एक निजी टीवी चैनल से विशेष बातचीत में कहा, “ सड़कों के गड्ढे पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार का नमूना है।”
उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर काम करते हुए विभिन्न विभागों की एक लाख 21 हजार गड्ढे वाली सड़कों में से 85 हजार को दुरुस्त कर दिया गया है तथा आने वाले बाकी बची सड़कों को शीध्र दुरुस्त करने के लिए कार्य किये जा रहे हैं।