अलवर में 80़.69 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में बुधवार को द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव में अलवर जिले में 80.69 प्रतिशत मतदान हुआ;

Update: 2020-01-22 21:49 GMT

अलवर। राजस्थान में बुधवार को द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव में अलवर जिले में 80.69 प्रतिशत मतदान हुआ।

रामगढ़ एवं मालाखेड़ा पंचायत समिति क्षेत्रों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। सायं पांच बजे तक औसतन 80.69 प्रतिशत हुआ। रामगढ़ में 192 और मालाखेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 123 बूथों पर मतदाताओं ने पहली बार इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से मतदान किया।

रामगढ़ एवं मालाखेड़ा क्षेत्र में 315 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान करने के लिए ग्रामीणों की कतार लगी रही। वहीं परिसीमन से असंतुष्ट रामगढ़ उपखंड के करीरिया के ग्रामीणों ने मतदान के प्रति बेरूखी दिखाते हुए मतदान का बहिष्कार किया। मतदाताओं ने करीरिया स्कूल के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । मतदाताओं का कहना है कि उनका गांव पहले ऊंटवाल ग्राम पंचायत में आता था, लेकिन नए परिसीमन में उनके गांव को सात किलोमीटर दूर बेराबास ग्राम पंचायत में जोड़ दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि शाम पांच बजे तक मालाखेडा पंचायत समिति के एक लाख 17 हजार 130 मतदाताओं में से 90 हजार 144 मतदाताओं ने एवं रामगढ पंचायत समिति क्षेत्र के एक लाख 56 हजार 699 मतदाताओं में से एक लाख 30 हजार 800 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

Full View

Tags:    

Similar News