मलेरिया से गई 8 वर्षीय मासूम की जान, बड़ी बहन सिम्स रिफर
जिला चिकित्सालय में बीती रात ग्राम केरा से भर्ती हुई मलेरिया से पीड़ित 8 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, वहीं उसकी बड़ी बहन को गंभीर हालत में सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया है;
जांजगीर। जिला चिकित्सालय में बीती रात ग्राम केरा से भर्ती हुई मलेरिया से पीड़ित 8 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, वहीं उसकी बड़ी बहन को गंभीर हालत में सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया है।
बताया जाता है कि मृतिका को पिछले तीन-चार दिनों से बुखार आ रहा था, जिसका ईलाज गांव के ही डॉक्टर से कराया जा रहा था। ईलाज में सुधार न आता देख रात में ही उसे जिला अस्पताल लाया गया था, जिसकी आज शाम 4 बजे मौत हो गई।
बारिश में इनदिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। इसका शिकार केरा की 8 वर्षीय भूमि केशरवानी बनी, जिसकी रक्त परीक्षण में मलेरिया पेल्सीफेरम पाजीटिव पाया गया, वहीं भूमि की बड़ी बहन 11 वर्षीय ओमेश्वरी (रानी)भी मलेरिया से ग्रसित है। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुये जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने सिम्स बिलासपुर रिफर किया है।
ग्राम केरा में जनरल स्टोर्स संचालक अशोक केशरवानी की छोटी बेटी 8 वर्षीय भूमि केशरवानी व 11 वर्षीय ओमेश्वरी को पिछले तीन-चार दिनों से बुखार आ रहा था, जिसे सामान्य मौसमी बुखार समझ स्थानीय डॉक्टर से ईलाज किया जा रहा था।
22 जुलाई की शाम बुखार बढ़ने से घबराये परिजनों ने संजीवनी 108 के माध्यम से दोनों को सीएचसी नवागढ़ ले गये, जहां मरीजों की स्थिति को देखते हुये जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। अस्पताल में रात में भर्ती हुये दोनों बहनों का ईलाज एवं रक्त परीक्षण किया गया, जिसमें मलेरिया की पुष्टि हुई थी।
इनका ईलाज चल ही रहा था, मगर तबीयत में सुधार के बजाय स्थिति बिगड़ती गई और शाम 4 बजे 8 वर्षीय भूमि केशरवानी ने दम तोड़ दिया। वहीं 11 वर्षीय ओमेश्वरी को सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया है। अस्पताल सूत्रों की माने तो भर्ती हुई मरीज में पेल्सीफेरम का संक्रमण चरम तक जा पहुंचा था।
परिजन अस्पताल लाने में काफी देर कर दिये थे, जिसके चलते भूमि की मौत हो गई, वहीं ओमेश्वरी की क्रिटिकल स्थिति को देखते हुये बिलासपुर रिफर किया गया है। मृतिका का अंतिम संस्कार गृह ग्राम केरा में किया गया।