चतरा के 8 मजदूरों की तमिलनाडु में मौत

झारखंड के चतरा जिले में सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले आठ मजदूरों की तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में कल्लाकुरिचि में आज हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई;

Update: 2019-07-19 01:04 GMT

चतरा। झारखंड के चतरा जिले में सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले आठ मजदूरों की तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में कल्लाकुरिचि में आज हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मजदूर तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले से ट्रक में सवार होकर बिजली पारेषण टावर लगाने के काम से तिरुपुर जिले के कांगेयम जा रहे थे तभी कल्लकुरिचि के निकट विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मिनी बस से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चतरा के आठ मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गये। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूत्रों ने बताया कि मतृकों की पहचान उट्टा गांव के सिकंदर भूइयां, राजू भूइयां, मनोज रजक, कारू रजक और मदन भूइयां; मनगरदाहा गांव के अनुज भूइयां एवं अशोक रजक तथा टंडवा गांव के चमना रजक के रूप में की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News