8 शिक्षकों को कलेक्टर ने किया निलंबित
मध्यप्रदेश के भिंड शहर में संचालित एक मिडिल स्कूल के आठवीं के बच्चों के जोड़-बाकी तक नहीं कर पाने के बाद कलेक्टर इलैया राजा टी ने आठ शिक्षकों को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-25 13:44 GMT
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड शहर में संचालित एक मिडिल स्कूल के आठवीं के बच्चों के जोड़-बाकी तक नहीं कर पाने के बाद कलेक्टर इलैया राजा टी ने आठ शिक्षकों को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया। जिला मुख्यालय स्थित माधवगंज हाट में संचालित स्कूल का कल कलेक्टर इलैया राजा टी ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्हें ज्यादातर कर्मचारी और शिक्षक स्कूल से गायब मिले। कलेक्टर ने क्लास में जाकर बच्चों से जोड-बाकी के सवाल हल करने को कहा, तो एक भी बच्चा सवाल नहीं हल कर पाया। इसके बाद कलेक्टर इलैया राजा टी ने स्वयं बच्चों को पढाया। कलेक्टर ने स्कूल के आठ शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है।