पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में मंगलवार को एक यात्री बस पर चालक का नियंत्रण खो जाने के चलते बस पलट गई और हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई;

Update: 2017-08-08 19:20 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में मंगलवार को एक यात्री बस पर चालक का नियंत्रण खो जाने के चलते बस पलट गई और हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कृष्णानगर से पलासीपारा जा रही बस मंगलवार को अपराह्न तेहट्टा में नयांजुली नहर में गिर गई।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को कृष्णानगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस चालक फरार हो गया है।

अधिकारी ने कहा, "हम बस चालक की तलाश कर रहे हैं। मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।"

Tags:    

Similar News