देश में टीबी के 79,144 मरीजों की मौत
देश में वर्ष 2018 में चिह्नित 21,028,28 टीबी मरीजों में से चार प्रतिशत यानी 79,144 मरीजों की मौत हो गयी;
नयी दिल्ली। देश में वर्ष 2018 में चिह्नित 21,028,28 टीबी मरीजों में से चार प्रतिशत यानी 79,144 मरीजों की मौत हो गयी। इनमें से सबसे अधिक 70,776 मरीज सरकारी अस्पतालों से उपचार करा रहे थे जबकि निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे 8,368 मरीजों की मौत हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा आज जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में चिह्नित कुल मामलों में से 96 प्रतिशत का उपचार शुरू हुआ, जिनमें से 80 प्रतिशत मरीजों का उपचार सफल रहा। चार प्रतिशत मरीजों की मौत हो गयी और चार प्रतिशत मरीज दाेबारा जांच के लिए आये ही नहीं। उपचार करा रहे मरीजों में से एक फीसदी यानी 12,104 मरीजों का उपचार असफल रहा।
वर्ष 2019 में चिह्नित 24 लाख मामलों में से 94.4 प्रतिशत मरीज यानी 22,72,518 मरीजों का उपचार शुरू हो गया है। शेष 5.6 प्रतिशत यानी 1,322,97 मरीजों का उपचार शुरू नहीं हुआ है।