राजस्थान में कोरोना के 76 नए मामले सामने आए

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के शुक्रवार को 76 नए मामले सामने आए वहीं इससे सात लोगों की और मौत हो गई;

Update: 2021-07-03 01:29 GMT

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के शुक्रवार को 76 नए मामले सामने आये वहीं इससे सात लोगों की और मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये मामलों में एक मामले की वृद्धि हुई। इसी तरह गुरुवार से पांच मौतें अधिक होने से इससे आज मरने वालों की सात दर्ज की गई।

नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 52 हज़ार 573 हो गई। अब तक नौ लाख 42 हज़ार 331 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में शुक्रवार को 159 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1312 रह गई।

नये मामलों में सर्वाधिक 27 मामलें राजधानी जयपुर में सामने आये। इसके अलावा अलवर में 14, उदयपुर में पांच, जोधपुर एवं टोंक में चार-चार, सीकर एवं गंगानगर में तीन-तीन, चुरु, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, करौली एवं नागौर में दो-दो जबकि राजसमंद, प्रतापगढ़, दौसा, बीकानेर, भरतपुर एवं बाड़मेर में एक-एक नया मामला सामने आया।

राज्य के 15 जिलों में पांच से कम नये मामलें दर्ज किए गए जबकि इतने ही जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।

राज्य में पिछले 24 घंटों में बीकानेर, उदयपुर एवं दौसा में दो-दो जबकि अलवर में एक मरीज की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 8930 पहुंच गई।

राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 19 लाख 52 हज़ार 810 लोंगो के नमूने लिए गए।

Full View

Tags:    

Similar News