आतंकवादी घटनाओं में 75 प्रतिशत की कमी आई: राजनाथ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जड़ से खत्म कर शांति कायम की जाएगी;

Update: 2017-06-03 12:41 GMT

नयी दिल्ली।  गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जड़ से खत्म कर शांति कायम की जाएगी। सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में अपने मंत्रालय की तीन साल की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइकल के बाद आतंकवादी घटनाओं में 75 प्रतिशत की कमी आयी है।

उन्होंने कहा कि 2014 से 2017 के दौरान इस राज्य में 368 आतंकवादी मारे गये हैं। उन्होंने कहा कि देश में आईएसआईएस को पैर जमाने नहीं दिया गया है और उसके 90 समर्थकों को देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आतंकवादी संगठन को नियंत्रित करने कामयाबी मिली है।
 

Tags:    

Similar News