तमिलनाडु में कोरोना के 75 नए मामले, कुल संक्रमित 309
तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोनावायरस के 75 नए मामले सामने आए, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 309 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-03 00:44 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोनावायरस के 75 नए मामले सामने आए, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 309 हो गई।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा, "कोरोनावारस के 75 नए मामले सामने आए हैं और 20 जिलों में इससे संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 309 हो गई है।"
तमिलनाडु में कोरोना के कुल मामलों में, 264 लोगों ने तबलीगी जमात द्वारा आयोजित धार्मिक समारोह में हिस्सा लिया था।