छत्तीसगढ़ में मिले 741 नए संक्रमित मरीज, 15 की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 741 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 15 संक्रमितों की मौत हो गई;

Update: 2021-06-12 07:01 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 741 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 15 संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 741 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक बीजापुर के 69 हैं।इसमें रायपुर के 59, सुकमा के 60,कोरिया के 44,सरगुजा के 26,रायगढ़ के 22,जांजगीर के 33,कोरबा के 21, सूरजपुर के 27,जशपुर के 30,बलौदा बाजार के 27 तथा बस्तर के 28 मरीज शामिल है।इस दौरान हुई 15 मौते के साथ ही कोरोना से होने वाली कुल मौते बढ़कर 13300 हो गई है। राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 1659 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 15932 हो गई है।

Full View

Tags:    

Similar News