पिकअप से 720 कि ग्रा डोडापोस्त बरामद, तीन गिरफ्तार
राजस्थान मे अजमेर के गेगल थाना पुलिस ने आज एक पिकअप वाहन से 720 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया;
अजमेर। राजस्थान मे अजमेर के गेगल थाना पुलिस ने आज एक पिकअप वाहन से 720 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने कहा कि पुलिस नाकांबदी के दौरान मध्यप्रदेश से नागौर जा रही एक पिकअप गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान उसमें रखे बीस बोरियों में से 720 किलो डोडापोस्त चूरा बरामद कर लिया गया। जब्त किए गए माल की कीमत 23 लाख रुपये है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने पिकअप चालक मध्यप्रदेश शिवनगर निवासी नरेंद्र सिंह रावत तथा स्कोडा कार में उसे सहयोग दे रहे रणजीत सिंह चारण एवं गणेश डूडी को भी गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह डोडापोस्त मध्यप्रदेश से लाकर नागौर में सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जूटी है।