एमएससी रसायन में 70 फीसदी विद्यार्थी फेल
एमएसएसी रसायन के द्वितीय सेमेस्टर में 70 फीसदी छात्रों के तीन से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने पर शासकीय महाविद्यालय बलौदा के छात्रों ने बीयू छात्रसंघ के बैनर तले परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया;
बिलासपुर। एमएसएसी रसायन के द्वितीय सेमेस्टर में 70 फीसदी छात्रों के तीन से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने पर शासकीय महाविद्यालय बलौदा व साइंस कॉलेज मुंगेली के छात्रों ने बीयू छात्रसंघ के बैनर तले परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया। वहीं सेमेस्टर प्रणाली के लिए बनाए गए नए नियम जल्द लागू करने की मांग की है।
बीयू के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय बलौदा व मुुंगेली साइंस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आज विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पीके पाण्डेय व असिस्टेंट रजिस्ट्रार सीएल टंडन का घेराव किया और बताया कि बलौदा व मुंगेली कॉलेज के 70 फीसदी छात्रों को एमएससी केमिस्ट्री के सेंकड सेमेस्टर में तीन या तीन से अधिक विषयों में एटीकेटी का दिया गया है।
इसी मामले को लेकर छात्रों ने यह मांग रखी की सेमेस्टर के छात्रों के लिए जो नियम बनाया जाने वाला है। जिसमें फर्स्ट व सेकेंड सेमेस्टर दोनों को मिलाकर 50 फीसदी से अधिक अंक आने पर ही उन छात्रों को थर्ड सेमेस्टर में बैठने का मौका मिलेगा। इस नियम को जल्द से जल्द लागू किया जाए, जिससे जिन छात्रों का तीन से अधिक विषयों में एटीकेटी लगा है उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
ज्ञापन सौपनें वालों में बीयू के पूर्व उपाध्यक्ष आलिदे तिवारी, सचिव मनीष मिश्रा, मनोज मेश्राम, बिका सोनकर गिरिजाशंकर सहित मुंगेली व बलौदा कॉलेज के छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।