जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के 7 सहयोगी गिरफ्तार

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े सात लोगों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से गिरफ्तार किया गया है;

Update: 2021-05-28 04:45 GMT

श्रीनगर। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े सात लोगों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इनकी पहचान पिंगलिश त्राल निवासी सजाद अहमद शेख, त्राल-ए-बाला निवासी आदिल हुसैन शेख और मोहम्मद इकबाल बाबा, नूराबाद त्राल-ए-बाला निवासी यासिर अमीन डार, बटागुंड त्राल निवासी शौकत अहमद शेख तथा उबैद अहमद मीर और क्रांजबल त्राल के रहने वाले आदिल राशिद भट के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी युवाओं को आतंकवादी रैंक में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इसके अलावा, वे जेईएम के आतंकवादियों को रसद, आश्रय और अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करने और त्राल और अवंतीपोरा क्षेत्रों में हथियारों/गोला-बारूद के परिवहन में उनकी मदद करने में भी शामिल थे।

पुलिस ने कहा, गिरफ्तार किए गए आतंकी सहयोगी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तान स्थित स्वयंभू आतंकी कमांडरों के संपर्क में भी थे। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।"

Full View

Tags:    

Similar News