इंडोनेशिया में नौका पलटने से 7 लोगों की मौत
इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी में नौका पलटने की घटना में 19 लोग डूब गए जिसमें से सात लोगों की मौत हो गई।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-04 14:00 GMT
जकार्ता। इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी में नौका पलटने की घटना में 19 लोग डूब गए जिसमें से सात लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख एच.अलामसयाह ने कहा कि मकासर स्ट्रेट में नौका पलट गई।
उन्होंने बताया, "लापता लोगों की तलाश जारी है। बचाव एवं खोज अभियान में नौसेना, आपदा एजेंसी एवं बचाव दल के कर्मी लगे हुए हैं।