बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस में 7 लाख के जेवरात की चोरी
नई दिल्ली से बिलासपुर आ रही राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों के लगभग सात लाख रूपये कीमत के जेवरात एवं अन्य सामान चोरी हो गए है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-24 14:33 GMT
रायपुर। नई दिल्ली से बिलासपुर आ रही राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों के लगभग सात लाख रूपये कीमत के जेवरात एवं अन्य सामान चोरी हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर आ रही राजधानी एक्सप्रेस को एक कोच से सात लाख रूपये मूल्य के जेवरात,70 हजार रूपए नगद एवं कुछ मोबाइल चोरी हो गए।
यात्रियों को सामानों की चोरी होने की जानकारी ट्रेन के छत्तीसगढ़ में प्रवेश के बाद हुई। सामान कहां चोरी हुए इसकी पुख्ता जानकारी यात्रियों को नही है,क्योंकि रात में उनके सोते समय यह घटना हुई।
ट्रेन के रायपुर पहुंचने पर रेलवे पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। संदेह के आधार पर कोच के अटेन्डर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।