उप्र के झांसी में 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार
यहां सात बांग्लादेशी नागरिकों को उनके पास वैध दस्तावेज न होने पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-09 22:43 GMT
झांसी। यहां सात बांग्लादेशी नागरिकों को उनके पास वैध दस्तावेज न होने पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी। झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. प्रदीप ने कहा, "बबीना बस स्टैंड पर शुक्रवार को रुटीन चेकिंग के दौरान वैध दस्तावेज न होने पर कम से कम सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया।"
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे बस स्टैंड के पास एक होटल में ठहरे हुए थे। ये सभी ढाका के रहने वाले हैं। ये मछली का तेल बेचने आए थे।