69 हजार 150 महिलाओं को मिला नयी रोशनी योजना का लाभ: नकवी

अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी नयी रोशनी योजना का मौजूदा वित्त वर्ष में 31 जनवरी तक 69 हजार 150 महिलाओं को लाभ मिला है;

Update: 2017-03-16 16:48 GMT

नयी दिल्ली।  अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी नयी रोशनी योजना का मौजूदा वित्त वर्ष में 31 जनवरी तक 69 हजार 150 महिलाओं को लाभ मिला है, अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि नयी रोशनी योजना के तहत तीन विशेष योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके तहत मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी, बौद्ध आदि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 14 करोड़ 13 लाख रुपए जारी किये गये हैं और इस साल 31 जनवरी तक 69 हजार 150 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 के दौरान योजना के लिए 14 करोड़ 81 लाख रुपए जारी किये गये थे और 58 हजार 725 महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया गया था। इसी तरह 214-15 में तेरह करोड़ 78 लाख रुपए जारी किये गये और 71 हजार 75 महिलाओं को इसके दायरे में लाया गया।

उन्होंने कहा कि यह योजना पूरे देश में गैर सरकारी संगठनों द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। नकवी ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय की प्रतिभाशाली लड़कियों के लिए बेगम हजरत महल राष्ट्रीय योजना मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान द्वारा अमल में लायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वर्ष 2015-16 में 57 करोड़ 60 लाख रुपये जारी किये गए और 48 हजार लड़कियों को इसका लाभ दिया गया जबकि 2014-15 में 54 करोड़ 51 हजार रुपए जारी किये गये थे और 45 हजार 426 लड़कियों को इसका लाभ मिला था।

उन्होंने बताया कि महिला समूहों को उनकी दिलचस्पी के मुताबिक व्यवसाय का प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के माध्यम से महिला समृद्धि योजना अमल में लायी गयी है। इसके अंतर्गत महिलाओं को छह माह का प्रशिक्षण दिया जाता है और प्रत्येक प्रशिक्षु को कच्ची सामग्री लागत के लिए डेढ़ हजार रुपए और एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। 
 

Tags:    

Similar News