लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 69.43 फीसदी मतदान

 अब तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 69.43 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है;

Update: 2019-04-14 01:35 GMT

नई दिल्ली। अब तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 69.43 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। इस प्रतिशत के अभी और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि संकलन के समय, दूरस्थ स्थानों के कुछ शेष मतदान दलों के आंकड़े अभी तक समेकित नहीं किए गए हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, आम चुनाव में इन निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 13,16,22,586 में से 9,13,79,409 मतदाताओं ने अपने वोट डाले। इनमें 4,64,30,614 पुरुष मतदाता और 4,49,20,571 महिला मतदाता तथा 1395 तृतीय जेंडर मतदाता हैं।

आयोग की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इस प्रकार इन 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 69.43 फीसदी मतदान हुआ। शीर्ष पांच मतदान वाले क्षेत्रों में- लक्षद्वीप में 84.96 फीसदी, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार में 83.79 फीसदी, त्रिपुरा वेस्ट संसदीय क्षेत्र में 83.26 फीसदी, नागालैंड में में 83.12 फीसदी, मणिपुर के बाहरी मणिपुर (एसटी) में 82.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। हालांकि कुछ पोलिंग पार्टियों के अभी तक आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।

इसके साथ ही, 11 अप्रैल को आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों, अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों, ओडिशा की 147 विधानसभाओं सीटों में से 28 सीटों और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान किया गया। कुल 295 विधानसभा सीटों पर अभी तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 77.38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है, हालांकि अंतिम गणना के समय तक इन आंकड़ों में थोड़ा बदलाव हो सकता है।

गौरतलब है कि पहले चरण के मतदान में, देश के 91 संसदीय क्षेत्रों के लिए आंध्र प्रदेश (25/25 संसदीय क्षेत्र), अरुणाचल प्रदेश (2/2 संसदीय क्षेत्र), असम (5/14 संसदीय क्षेत्र), बिहार (4/40 संसदीय क्षेत्र), छत्तीसगढ़ (1/11 संसदीय क्षेत्र), जम्मू और कश्मीर (2/6 संसदीय क्षेत्र), महाराष्ट्र (7/48 संसदीय क्षेत्र), मणिपुर (1/2 संसदीय क्षेत्र), मेघालय (2/2 संसदीय क्षेत्र), मिजोरम (1/1 संसदीय क्षेत्र), नागालैंड (1/1 संसदीय क्षेत्र), ओडिशा (4/21 संसदीय क्षेत्र), सिक्किम (1/1 संसदीय क्षेत्र), तेलंगाना (17/17 संसदीय क्षेत्र), त्रिपुरा (1/2 संसदीय क्षेत्र) उत्तर प्रदेश (8/80 संसदीय क्षेत्र), उत्तराखंड (5/5 संसदीय क्षेत्र), पश्चिम बंगाल (2/42 संसदीय क्षेत्र), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1/1 संसदीय क्षेत्र) और लक्षद्वीप (1/1 संसदीय क्षेत्र) में मतदान हुआ।

2014 के आम चुनाव में 16वीं लोकसभा के लिए, नौ चरणों में हुए मतदान में कुल 66.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News