अमरनाथ यात्रा के लिए 671 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
अमरनाथ यात्रा के लिए आज 671 तीर्थयात्रियों का एक जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-01 10:51 GMT
जम्मू। अमरनाथ यात्रा के लिए आज 671 तीर्थयात्रियों का एक जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ।
पुलिस ने कहा कि 17 वाहनों में सवार तीर्थयात्रियों का काफिला भगवती नगर यात्री निवास से बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।
पिछले 35 दिनों से जारी यात्रा में अब तक 2.66 लाख तीर्थयात्री बफार्नी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
60 दिवसीय यह तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।