इंडोनेशिया में कोरोना के 6,462 नए मामले

इंडोनेशिया में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में सोमवार को 6,462 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिससे मामलों के संख्या बढ़कर 1,223,930 हो गई;

Update: 2021-02-16 03:00 GMT

जकार्ता। इंडोनेशिया में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में सोमवार को 6,462 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिससे मामलों के संख्या बढ़कर 1,223,930 हो गई है। वहीं देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33,367 पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि इस दौरान 6,792 कोरोना के मरीज रिकवर हुए हैं, जिससे यहां अबतक वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,032,065 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में, जकार्ता में 1,879, सेंट्रल जावा में 881, वेस्ट जावा 947, ईस्ट जावा 432 और ईस्ट कालीमंतन 362 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News