बिहार में कोरोना के 6,286 नए मरीज, 111 संक्रमितों की हुई मौत

बिहार में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है। राज्य में मंगलवार को 6,286 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है;

Update: 2021-05-19 00:42 GMT

पटना। बिहार में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है। राज्य में मंगलवार को 6,286 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 111 संक्रमितों की मौत हो गई है। सोमवार को राज्य में 5,920 कोरोना संक्रमित सामने आए थे, जबकि 96 संक्रमितों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में मंगलवार को 6,286 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें पटना में सर्वाधिक 924 नए कोरोना संक्रमित मिले। पटना सहित 11 जिलों में 200 से अधिक नए संक्रमित मिले। अररिया में 218, बेगूसराय में 273, पूर्वी चंपारण में 266, सुपौल में 265, गोपालगंज में 424, मुजफ्फरपुर में 211, नालंदा में 232, पूर्णिया में 360, समस्तीपुर में 217 और पश्चिमी चंपारण में 206 नए संक्रमित मिले हैं।

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 35 हजार 130 नमूनों की कोरोना जांच की गई।

बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 64,698 पहुंच गई है।

विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 111 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कुल 4,039 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान 11,174 संक्रमित कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हो गए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 89.65 प्रतिशत दर्ज किया गया।
 

Full View

Tags:    

Similar News