जम्मू : जांच अभियान के दौरान 600 आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में जिला प्रशासन के अौचक जांच अभियान के दौरान 600 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद पाया और लगभग 1400 अधिकारी कार्यस्थल से अनुपस्थित पाये गये;

Update: 2017-05-18 17:06 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में जिला प्रशासन के अौचक जांच अभियान के दौरान 600 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद पाया और लगभग 1400 अधिकारी कार्यस्थल से अनुपस्थित पाये गये।

प्रशासन ने जिले के सीमापार गोलीबारी की घटना से प्रभावित नौशेरा मंडल को छोड़कर शेष सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का अौचक दौरा किया। इस दौरान दल में एसडीएम तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी शामिल थे जो आज सुबह साढ़े 10 बजे विभिन्न केंद्रों का बिना किसी पूर्व सूचना का निरीक्षण करने पहुंचे।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के 600 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद पाया जहां इन केंद्रों में पंजीकृत हजारों बच्चे अनुपस्थित पाये गये। उन्हाेंने कहा कि समेकित बाल विकास सेवा की परियोजना में शामिल लगभग 1400 अधिकारी अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित पाये गये।

इस जांच के दौरान यह पता चला कि कई आंगनबाड़ी केंद्र पिछले एक साल से बंद पड़े हैं और कई केंद्रों पर राशन की अापूर्ति नहीं की जा रही है। कोटेरंका के 214 अांगनबाड़ी केंद्रों मेंसे सिर्फ 84 केंद्र खुले हुए थे जबकि 130 बंद पड़े थे।

जहां ये केंद्र खुले हुए थे वहां पर सिर्फ 82 अधिकारी मौजूद थे जबकि 132 अनुपस्थित थे। इसी तरह इन केंद्रों पर सिर्फ 99 बच्चे मौजूद थे जबकि 135 बच्चे नदारद थे।
काेतेरंका के तहसीलदार मोहम्मद रफीक ने 18 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जिसे उन्होंने सभी को बंद पाया।

कोतेरंका के एसडीएम गोपाल शर्मा ने तीन केंद्रों का दौरा किया जिसमें दो केद्र पिछले एक साल से बंद पाये गये और यहां पंजीकृत किसी भी बच्चे को कोई पोषक पदार्थ नहीं वितरित किया गया था।

राजौरी के उपायुक्त डॉ शाहिद इकबाल चौधरी ने सभी एसडीएम और सीडीपीओ से जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की अनियमितता और अनुपस्थिति के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है ताकि प्रारंभिक कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इन आंगनबाड़ी केंद्रों के खिलाफ कदम उठायेगा और इन केंद्रों पर इन अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेगा।

Tags:    

Similar News