600 अमरनाथ यात्रियों का जत्था पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना
जम्मू कश्मीर में 600 अमरनाथ यात्रियों का जत्था आज बालटाल और नुनवान पहलगाम शिविरों से पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-03 10:35 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में 600 अमरनाथ यात्रियों का जत्था आज बालटाल और नुनवान पहलगाम शिविरों से पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनुकुल मौसम के बीच 600 यात्रियों का जत्था बालटल शिविर से पवित्र गुफा के लिए रवाना हो गया, यात्रियों में शामिल महिलायें और साधु भी शामिल हैं। यात्री 14 किलोमीटर लंबी पहाड़ी रास्ते को पैदल तय कर अपराह्न गुफा तक पहुंचेगे।
साठ दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का शुभारंभ गत 28 जून को हुआ और इसका समापन 26 अगस्त को होगा। अब तक 2.68 लाख तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।