इंडोनेशिया में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया
इंडोनेशिया में तुआल के 130 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में शुक्रवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया;
By : एजेंसी
Update: 2023-02-17 18:43 GMT
जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में शुक्रवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इसमें सुनामी को ट्रिगर करने की क्षमता नहीं थी। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एजेंसी के हवाले से बताया कि इससे पहले मौसम एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई थी।
मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 16:37 बजे (0937 जीएमटी) आया, जिसका केंद्र प्रांत के दक्षिण-पूर्व मलुकु रीजेंसी से 124 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित था और समुद्र तल के नीचे 32 किमी की गहराई में था।