पश्चिमी पनामा में 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके
पश्चिमी पनामा के ला-एस्पेरंजा क्षेत्र में आज 6.3 तीव्रता का भूकंप आया;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-26 12:42 GMT
पनामा। पश्चिमी पनामा के ला-एस्पेरंजा क्षेत्र में आज 6.3 तीव्रता का भूकंप आया।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई के साथ 8.434 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 82.7869 डिग्री पश्चिम देशांतर पर माना गया।