इराक-ईरान के सीमावर्ती क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप
इराक और ईरान के सीमावर्ती क्षेत्र में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इराक के भूकंप चेतावनी केन्द्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई;
बगदाद। इराक और ईरान के सीमावर्ती क्षेत्र में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इराक के भूकंप चेतावनी केन्द्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप के झटके इराक की राजधानी बगदाद के अलावा कई इराकी प्रांतों में भी महसूस किए गए।
भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजकर 37 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र ईरान के सीमावर्ती इलाके कासिर शिरीन में था।
बगदाद में लोगों ने भूकंप के झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए। भूकंप के झटके पूर्वी दियाला प्रांत समेत कई इराकी प्रांतों में भी महसूस किए गए।
गौरतलब है कि 12 नवंबर 2017 को इराके में उत्तरी सुलाइमनीयाह प्रांत के दर्बनंदी-खान क्षेत्र में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें आठ लोगों की मौत हो गयी थी और सैकड़ों घायल हुए थे।