जम्मू-कश्मीर में 585 नए कोविड मामले, 1,354 ठीक हुए
जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 1,354 मरीज ठीक हुए, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 585 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हुई;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-21 06:08 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 1,354 मरीज ठीक हुए, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 585 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हुई। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग से 123 मामले और सात मौतें और कश्मीर संभाग से 462 मामले और सात मौतें सामने आईं।
ब्लैक फंगस के भी अब तक कुल 24 मामले सामने आ चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 311,794 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 298,911 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,252 लोगों की मौत हो चुकी है।
8,631 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 3,042 जम्मू संभाग से और 5,589 कश्मीर संभाग से हैं।