जर्मनी में कोरोना के 563 नये मामले, संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार
जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 583 नये मामले दर्ज किये गये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-17 11:10 GMT
बर्लिन । जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 583 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या दो लाख के पार पहुंच गयी है।
जर्मनी में कोविड-19 से अब तक 200843 लोग प्रभावित हुए हैं। यह जानकारी रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार को दी।
इंस्टीट्यूट के अनुूसार यहां इस दौरान इस संक्रमण से चार मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9082 हो गया। वहीं अब तक लगभग 186900 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।
इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को यहां इस जानलेवा विषाणु के 534 नये मामले सामने आये थे तथा सात लोगों की मौत हुई थी।