गुजरात में मेडिकल कॉलेजों की सीटें 5400 की गई : रूपाणी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को कहा कि राज्य के युवाओं को राज्य में ही मेडिकल शिक्षा मिले, इसके लिए मेडिकल कॉलेजों में सीटें 900 से बढ़ाकर 5400 कर दी गई हैं;

Update: 2019-10-07 01:10 GMT

जूनागढ। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को कहा कि राज्य के युवाओं को राज्य में ही मेडिकल शिक्षा मिले, इसके लिए मेडिकल कॉलेजों में सीटें 900 से बढ़ाकर 5400 कर दी गई हैं।

श्री रूपाणी ने जूनागढ़ जिले के वडाल में वतन प्रेमी कोराट दम्पती द्वारा सेवाभावना से निर्मित कोराट कैंसर अस्पताल का शुभारम्भ करते हुए कहा कि बड़े अस्पतालों को भी स्वास्थ्य योजनाओं में रजिस्टर्ड कर गरीबों और वंचितों समेत तमाम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मा अमृतम- वात्सल्य योजना का संयोजन कर राज्य के 70 लाख से ज्यादा परिवारों को प्राथमिक चरण में ही स्वास्थ्य कवच प्रदान करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज बने। राज्य सरकार तन्दुरुस्त समाज के निर्माण में हमेशा कार्यरत है। अब नये जिलों में भी मेडिकल कॉलेज शुरू करवाकर प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार किया जाएगा। राज्य के युवाओं को राज्य में ही मेडिकल शिक्षा मिले इसके लिए मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढाकर 5400 कर दी गई हैं।

ग्राम्य क्षेत्रों में भी आधुनिकतम और सुपर स्पेशलियटी अस्पताल बने और इसके लिए ग्रीन फील्ड और ब्राउन फील्ड बने इसलिए मेडिकल पॉलिसी की हिमायत करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना में अस्पतालों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिजली बिल से लेकर ऋण ब्याज में माफी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार के अस्पतालों का संकलन किया जाएगा और ऐसी व्यवस्था स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है कि रोगी के पास उपचार के लिए एक भी पैसा ना हो, फिर भी उसको उपचार मिल जाए। सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।

वडाल में दक्षिण सौराष्ट्र का प्रथम अस्पताल शुरु कर रोगियों और उनके परिजनों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था प्रदान करने के लिए डॉ. राजेश कोराट को उन्होंने शुभकामनाएं दी। इस अस्पताल में जिस तरह के साधन उपलब्ध हैं, वे देश में बहुत कम अस्पतालों में मौजूद हैं। उन्होंने फिट इंडिया जन आन्दोलन में शामिल होने, दरिद्रनारायण की सेवा में सरकार और सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करने का अनुरोध किया और कहा कि गुजरात जन स्वास्थ्य और तन्दुरुस्त समाज के निर्माण के लिए नये आयाम स्थापित कर रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र में 1500 करोड़ का बजट आवंटन इस बात को साबित करता है।

इस अवसर पर पर्यटन एवं मतस्योद्योग मंत्री जवाहरभाई चावड़ा, अस्पताल शुरु करने वाले डॉ. राजेश कोराट ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Full View

Tags:    

Similar News