चीन में 5.3 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं  

चीन के सिचुआन प्रांत के यिबिन शहर के गोंगशिआन काउंटी में आज भूकंप के गंभीर झटके महसूस किये गये

Update: 2019-01-03 13:06 GMT

चेंगदु। चीन के सिचुआन प्रांत के यिबिन शहर के गोंगशिआन काउंटी में आज भूकंप के गंभीर झटके महसूस किये गये। 

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गयी और इस दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। 

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीएनईसी) ने कहा कि भूकंप का केंद्र 28.20 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.86 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 15 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

गोगशियान के लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये तथा इस दौरान कुछ मकान क्षतिग्रस्त भी हो गये। भूकंप के कारण गांव के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये। भूकंप के कारण पत्थरों के सड़कों पर आने के बाद जाम को हटाने के लिए स्थानीय पुलिस राहत एवं बचाव कर्मियों के साथ घटनास्थलों पर पहुंच चुकी है। 

Tags:    

Similar News