जम्मू कश्मीर में कोरोना के 521 नए मामले, 4 मरीजों की जानें गई

जम्मू कश्मीर में शनिवार को 521 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुुष्टि हुई और चार मरीज अपनी जान गंवा बैठे;

Update: 2021-06-20 09:15 GMT

जम्मू। जम्मू कश्मीर में शनिवार को 521 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुुष्टि हुई और चार मरीज अपनी जान गंवा बैठे।

मीडिया बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमिताें का कुल आंकड़ा 3,11,209 हो गया है तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4238 हो गयी है। कुल मृतकों में 2064 जम्मू और 2174 कश्मीर से हैं।

पिछले 24 घंटों में 1197 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर यहां अब तक 2,97,557 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में अभी 9414 सक्रिय मामले हैं।

Full View

Tags:    

Similar News