अफगानिस्तान के गजनी में 52 तालिबानी आतंकवादी ढेर
अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत गजनी मेें सेना के अभियान के दौरान तालिबान के दो स्थानीय नेताओं समेत दो कम से कम 52 आतंकवादी मारे गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-05 13:37 GMT
काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत गजनी मेें सेना के अभियान के दौरान तालिबान के दो स्थानीय नेताओं समेत दो कम से कम 52 आतंकवादी मारे गये।
रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि गजनी प्रांत में शनिवार को सुबह शुरु हुए सेना कमांडो के तीन अलग-अलग अभियानों तथा हवाई हमलों के दौरान 52 से अधिक आतंकवादी मारे गये।
सेना के वक्तव्य के मुताबिक मारे गये आतंकवादियों में तालिबान के दो स्थानीय नेता अबु खालिद तथा कुमंदन सरहदी शामिल हैं।