सिद्धार्थनगर में 52 पेटी नेपाली शराब बरामद, चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर की नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बढ़नी कस्बे में सशस्त्र सीमा बल और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही;

Update: 2018-07-15 13:34 GMT

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर की नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बढ़नी कस्बे में सशस्त्र सीमा बल और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 52 पेटी नेपाली शराब बरामद कर चार महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि शराब की तस्करी की सूचना मिलते ही जब संयुक्त टीम ने छापेमारी की तो महिला तस्कर शराब की पेटी छोड़ भागने लगी जिनमें से चार को पकड़कर उनके पास से 21 पेटी शराब बरामद की गई जबकि तीन महिला तस्कर इस दौरान फरार हो गईं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर कस्बे के घर से भी तस्करी कर लाई गई 31 पेटी नेपाली शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत दो लाख रुपए आंकी गई है।

Tags:    

Similar News