यूएई में कोरोना से अबतक 51,540 लोग संक्रमित

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के 683 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,540 हो गयी।;

Update: 2020-07-06 09:50 GMT

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के 683 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,540 हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि नए संक्रमितों का सवास्थ्य ठीक है और सभी का इलाज किया जा रहा हैं तथा इस दौरान 440 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

मंत्रालय के अनुसार देश में अबतक 40,297 मरीज ठीक हो चुके है और दो और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 323 हो गयी है।

गौरतलब है कि सभी खाड़ी देशों में कोरोना वायरस का पहला मामला सबसे पहला मामला यूएई में ही दर्ज किया गया था।
 

Full View

Tags:    

Similar News