तस्कर से 51 किलो पोस्त बरामद
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने कल देर रात 51 किलो पोस्त बरामद करके एक तस्कर को गिरफ्तार किया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-11 12:38 GMT
श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने कल देर रात 51 किलो पोस्त बरामद करके एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल देर शाम ढोलनगर के पास पुलिस ने हरिपुरा गांव के प्रवीण जाट को गिरफ्तार करके उससे छह किलो अवैध पोस्त बरामद किया। थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने बताया कि उससे पूछताछ के बाद हरिपुरा गांव के गुरदेवसिंह के मकान पर छापा मारकर वहां से 45 किलो पोस्त बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रवीण जाट और गुरुदेवसिंह के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रवीण जाट को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। गुरदेवसिंह की तलाश की जा रही है।