मराठवाड़ा में कोरोना के 506 नये मामले, 16 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के आठ जिलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कम से कम 506 नये मामले दर्ज किये गये तथा 16 मरीजों की इसके कारण मौत हुई।;

Update: 2020-07-28 09:53 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के आठ जिलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कम से कम 506 नये मामले दर्ज किये गये तथा 16 मरीजों की इसके कारण मौत हुई।

इस क्षेत्रों में सोमवार रात तक इस जानलेवा विषाणु के कारण 745 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा 20,764 लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा संग्रहित किये गये आंकड़ों के अनुसार इस वायरस से बुरी तरह से प्रभावित औरंगाबाद में इससे कारण सात मरीजों की मौत हुई तथा 214 नये मामले दर्ज किये गये।

वहीं जालना में 32 नये मामले तथा तीन मरीजों की मौत, लातूर में संक्रमण के 79 नये मामले, उस्मानाबाद में 47 नये मामले और एक मरीज की मृत्यु, परभणी में 15 नये मामले और एक मरीज की मौत, नांदेड़ में 70 नये मामले और दो मरीजों की मृत्यु, बीड में 32 नये मामले और दो मरीजों की मौत तथा हिंगोली में इस संक्रमण के 17 नये मामले दर्ज किये गये।

 

Full View

Tags:    

Similar News