अमरनाथ में 50000 श्रद्धालुओं के दर्शन पूरे 4722 और यात्रियों का जत्था रवाना  

अमरनाथ यात्रा में आज  50,483 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के 'दर्शन' पूरे कर लिए और आज  4,722 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ;

Update: 2019-07-05 11:15 GMT

जम्मू । इस साल 1 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में आज  50,483 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के 'दर्शन' पूरे कर लिए और आज  4,722 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ। पुलिस ने कहा कि जहां 2,147 श्रद्धालु एक सुरक्षा काफिले में भगवती नगर यात्री निवास से श्रद्धालु बालटाल आधार शिविर के लिए निकले, वहीं 2,575 पहलगाम के लिए रवाना हुए।

श्रद्धालु दर्शन करने के बाद उसी दिन वापसी के लिए 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि 45 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को तीर्थस्थल तक पहुंचने में चार दिन लगते हैं। दोनों शिविरों में हेलीकाप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं।

एक जुलाई से शुरू हुई 45 दिवसीय वार्षिक यात्रा 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ संपन्न होगी।

ऐतिहासिक रूप से, पवित्र गुफा की खोज 1850 में बूटा मलिक नाम के एक मुस्लिम चरवाहे ने की थी।

Full View

Tags:    

Similar News